India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dubai News: अपनी खूबसूरती के अलावा दुबई अपने अनोखे नियम कायदों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहता है। दुनियाभर के पर्यटकों के लिए दुबई सबसे बड़े आकर्षणों में से एक हैं। यहां की चकाचौंध, गगनचुंबी इमारतें, आधुनिक तकनीक किसी का भी दिल लुभा सकती है। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन कानूनों की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप किसी मुश्किल में न फंस जाएं। इसीलिए आज जो हम आपको बता रहे हैं वह आपके काम के लिए है।
अविवाहित लोगों का होटल रूम शेयर करना
दुबई में अविवाहित जोड़ों के लिए कमरा शेयर करने की मनाही है। अगर आप दुबई के किसी होटल में कमरा लेने जा रहे हैं तो अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें ताकि किसी परेशानी में आप न फंस जाएं।
इन तस्वीरों के लेने पर भी है मनाही
अब दुबई में सैन्य भवनों, अदालतों और महलों की तस्वीरें लेने पर पूरी तरह से बैन लगा है। यहां सड़क दुर्घटनाओं की तस्वीरें लेने की भी अनुमति नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप को लाखों से करोड़ो रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
सावर्जनक जगहों पर अभद्र या अश्लीस भाषा का प्रयोग
दुबई में पब्लिक प्लेस में अभद्र या अश्लील भाषा के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी गिरफ्तारी तक हो सकती है। इसी तरह सार्वजनिक जगहों पर अभद्र इशारे करने पर भी जेल हो सकती है। अभद्र भाषा या अभद्र इशारों की वजह से देश निकाला भी किया जा सकता है।
पब्लिक प्लेस पर खाना या पीना
दुबई में पब्लिक प्लेस पर खाने-पाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। मेट्रो, बसों, रास्तों पर अगर कोई खाना खाते हुए दिख जाता है तो उस पर तकरीबन 2 हजार रुपये का जुर्मान लग सकता है।
ये भी पढ़े- India Vs China : चीन की चाल देख भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए पूरा मामला