India News (इंडिया न्यूज़), Box Office Report, दिल्ली: सिनेमाघरों में भाईजान सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दस्तक दे दी है और दस्तक देने के साथ ही अब उन फिल्मों पर ग्रहण लगने वाला है जो सिनेमाघरों में पहले से ही रखी पड़ी थी। जिसमें भोला, जो गुरुवार तक अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन अब उसकी कमाई पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। इसके अलावा तेलुगू फिल्म दसरा, रावणासुर और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का भी बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही बुरा हाल था लेकिन भाईजान के सिनेमाघरों में आने के बाद से उनकी स्क्रीनिंग पर बड़ा असर पड़ रहा है। आज की इस रिपोर्ट में आपको पूरा आंकड़ा समझ में आएगा।
100 करोड़ क्लब में भोला का पहुंचना मुश्किल
दसरा और रावणासुर का भी हुआ बंटाधार
तेलुगु फिल्म दसरा जो शुरुआती कमाई के मामले में भोला को टक्कर दे रही थी। उसकी कमाई पर भी सलमान की किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद असर पड़ा है। तेलुगु भाषा में बनी नानी की फिल्म हिंदी में 4 लाख और तेलुगु भाषा में महेश 26 लाख का बिजनेस कर चुकी है। वह इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का बिजनेस किया है और दुनिया भर में 114 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा रवि तेजा की फिल्म रावणासुर ने बॉक्स ऑफिस पर आने के साथ ही दम तोड़ दिया, वही अभी तक फिल्म ने 16.13 करोड़ का ही बिजनेस किया हैं।
शकुंतलम पर भी पड़ा भारी असर
14 अप्रैल को समांथा रूठ प्रभु की फिल्म शकुंतलम ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। उनकी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेटी ने भी अपना डेब्यू किया था और यह एक पैन इंडिया रिलीज थी। जिसके शुरुआती कमाई अच्छी रही लेकिन धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दम तोड़ दिया, हिंदी भाषा में फिल्में 12 लाख और तेलुगु भाषा में 29 लाख का बिजनेस किया और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई अभी 7 करोड़ तक की हुई है। वहीं दुनियाभर की बात करें तो शकुंतलम ने 10 करोड़ की कमाई पूरी कर ली हैं।
ये भी पढ़े: क्रिकेटर ने की उर्वशी की तारीफ, कहा बॉलीवुड की सबसे….?