छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं ऐसे में झारखंड के जमशेदपुर में छठ पूजा की तैयारी के दौरान विधायक सरयू राय और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास गुट के समर्थकों के बीच हंगामा हुआ। दरअसल यहां छठ पूजा (Chhath Puja) के कार्यक्रम को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) और विधायक सरयू राय (Saryu Rai) के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले
दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुर्सियों से हमला कर दिया. इसके अलावा तंबू भी उखाड़ दिया. इस घटना में दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हो गए. जमशेदपुर में पूर्व सीएम रघुवर दास और विधायक सरयू राय के समर्थकों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
झगड़े की ये है वजह
जान लें कि भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली का छठ के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम होना तय था. मगर उसी मैदान में सरयू राय के समर्थकों के द्वारा अलग-अलग जगह तीन टेंट लगवाने शुरू कर दिए गए. जहां विधायक सरयू राय को छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण करना था. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच नोक-झोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक-दूसरे पर कुर्सियां भांजी गईं. दौड़ा-दौड़ा कर कुर्सी से मारा गया. साथ ही लाठी-डंडे से भी एक-दूसरे को खदेड़-खदेड़ कर मारा गया. इस बीच मैदान में लगाए गए टेंट और तंबू को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया.