इंडिया न्यूज़ : टाटा आईपीएल 2023 के पहले मैच में क्रिकेट फैंस ने जमकर खेल का लुफ्त उठाया । किसी ने गुजरात टाइटंस और चेन्नई का फैन होकर मैच का आनंद लिया तो किसी ने धोनी के छक्कों का। लेकिन अगर आईपीएल 2023 के पहले मैच में सबसे ज्यादा किसी का चर्चा रही तो वो है भोजपुरी कमेंट्री का। बता दें, बीते शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पहले मोटेरा स्टेडियम) में जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ तो जियो सिनेमा पर दर्शकों को भोजपुरी कमेंट्री सुनने का विकल्प भी मिला था। आईपीएल देख रहे दर्शक भोजपुरी कमेंट्री सुन गदगद दिखे। भोजपुरी कमेंट्री का आनंद फैंस को इतना पसंद आया कि लोग अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त करते दिखे।
बता दें, आईपीएल के पहले मैच में कमेंट्री के लिए लोगों ने जब इस भाषा को चुना तो उनका मैच का मजा कई गुना बढ़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि भोजपुरी कमेंट्री में देसी भाषा के इस्तेमाल पर फैंस खूब आनंदित और लोट -पोट दिखे। कभी “ई का हो, मुंह फोड़बा का…?” तो किसी मौके पर “जियs जवान जियs…लहि गईल-लहि गईल” और “अउर हई देखs धोनी के छक्का” सरीखी स्लैंग लैंग्वेज सुनकर फैंस खूब हंसे।
बता दें, आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री सुनने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना मजेदार अनुभव साझा किया और इस दौरान कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने लाइव मैच की कमेंट्री की रिकॉर्डिंग कर टि्वटर पर पोस्ट की और देखते ही देखते उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई। मालूम हो, भोजपुरी में दमदार कमेंट्री करने पर चारोंतरफ भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन की तारीफ भी हो रही है। भोजपुरी कमेंट्री में रवि किशन किशन का अंदाज दर्शकों का कुछ ज्यादा ही पसंद नजर आया।
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…