Earth Hour Day 2023: हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को ‘अर्थ ऑवर डे’ (Earth Hour Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार मार्च महीने का आखिरी शनिवार 25 मार्च को पड़ा।भारत में कल यानि 25 मार्च को ‘अर्थ ऑवर डे’ मनाया गया। इस दौरान हर जगह एक घंटे के लिए अंधेरा छा गया। इस दिन को भारतवासियों ने जोर शोर के साथ मनाया।

एक घंटे तक अंधेरे में रहा देश

इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लेकर अक्षरधाम मंदिर तक बत्ती एक घंटे के लिए गुल रही। वहीं, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में भी एक घंटे के लिए लाइट बंद रही। साथ ही कोलकाता में भी हावड़ा ब्रिज की लाइटों को बंद कर दिया गया।

अक्षरधाम मंदिर में मनाया गया ‘अर्थ आवर डे’

मुंबई में शिवाजी महाराज टर्मिनस ऐसा रहा दृश्य

कोलकाता के हावड़ा ब्रिज कैसे बना दिन

जानें क्यों मनाया जाता ‘अर्थ आवर डे’?

बता दें ‘अर्थ आवर डे’ को सेलिब्रेट का मकसद बिजली की खपत को बचाना और लोगों को नेचर व क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) के प्रति जागरूक करना है। इसकी शुरुआत सबसे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मनाया गया था। दुनियाभर के 172 से अधिक देशों में इस डे को मनाया जाता है।

ये भी पढ़े: देश में बदला मौसम का मिजाज, हिमाचल समेत इन राज्यों में बारिश