इंडिया न्यूज, पोर्ट मोर्सबी, (Earthquake In Papua New Guinea): पापुआ न्यू गिनी में जबदरस्त भूकंप आया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र देश की राजधानी पोर्ट मार्सबे से लगभग 60 किमी दूर लाई में था। गौरतलब है कि पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र का एक देश है। भूकंप के हिसाब से यह बेहद संवेदनशील है।

तीव्रता को देखते हुए भारी नुकसान की आशंका

भूकंप के तेज झटके आने के बाद निकटवर्ती इलाकों में दहशत का माहौन बन गया है। चौतरफा अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों बाहर भागते देखे गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता को देखते हुए इससे भारी नुकसान की आशंका है।

जानिए क्यों आता है भूकंप

दरअसल, मुख्य तौर पर धरती चार परतों से बनी होती हैं। इन चार परतों को मैनटल, क्रस्ट, इनर कोर, और आउटर कोर कहते हैं। क्रस्ट और ऊपरी मैंटल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं और यह 50 किमी की मोटी परत होती है तथा कई वर्गों में बंटी है। जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह अक्सर कंपन करती रहती हैं। इस बीच जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती है, तो भूकंप महसूस होता है।

यह होता है भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र वह जगह होती है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल होने से से धरती डोलने लगती है। इस जगह पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर अधिक होता है। रिक्टर स्केल पर यादि सात अथवा इससे ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप हो तो आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में झटका तेज होता है।

ये भी पढ़े : आत्मनिर्भर भारत : तीसरी वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल में तोड़ा बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड, 52 सेकेंड में पकड़ी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

ये भी पढ़े : मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी मामला: कारोबारी नासिर के ठिकानों पर ईडी के छापे, मिला नोटों का अंबार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube