India News (इंडिया न्यूज), Earthquake: फिलीपींस के मिंडानाओ में आज (शुक्रवार) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी तीव्रता 6.9 थी। वहीं इसका केंद्र धरती की सतह से10 किमी (6.2 मील) की गहराई बताई जा रही है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने या नुकसान की ख़बर सामने नहीं आई है।

फिलीपींस पर भूकंप के खतरे

बता दें कि फिलीपींस में लगातार Earthquake आते रहते हैं। यहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके बार में सारी जानकारी फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वालामुखी और सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) वहां के लोगों को देती रहती है। साथ ही भावित सुनामी के लिए चेतावनी प्रदान की जाती है। इसके अलावा यहां की सरकार लगातार कई कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरुक करती रहती है कि आपदा से कैसे बचा जा सकता है।

Also Read: