(इंडिया न्यूज) पाकिस्तान( Pakistan) के लोगों के लिए दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब वहां खाद्य पदार्थो को लेकर मारामारी शुरू हो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में आटे व चावल की भारी कमी देखी जा रही है। इससे अलावा कई मशालें भी राशन के दुकानों में उपलब्ध नही हो पा रहें हैं। साथ ही वहां की आर्थिक हालात भी बद से बदतर होते जा रहें है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इन सबके बावजूद पाकिस्तानी शहबाज सरकार सबकुछ नार्मल होने का दावा कर रही है।
150 रुपये किलो आटा, तेल-मशाले राशन दुकान से गायब
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान में आटे को लेकर स्थिति काफी बिगड़ी हुई है। लोगों को इसे पाने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है, और पैसे भी काफी ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं । हालात इतने खराब हैं कि आटे को लेकर हुई धक्कामुक्की में एक शख्स की मौत भी हो गई है। बताया जाता है कि पाकिस्तान के कई शहरों में 150 रुपये किलो के हिसाब से लोग आटा खरीद रहे हैं और सब्सिडी वाले आटे के रेट भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे गरीब व्यक्तियों को भी महंगे दाम में आटा खरीदना पड़ रहा है। जिससे वहां लोगों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
कर्ज तले दबे जा रहा पाकिस्तान, दावा सबकुछ नार्मल है
बात सिर्फ आटे और चावल तक ही अटकी नहीं है। पाकिस्तानी सरकार के आर्थिक हालात भी जवाब दे रहा है। पाकिस्तानी सरकार के द्वारा लिए गए लोन के कारण नागरिक पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण किस्त और रुपए के अवमूल्यन ने संख्या में काफी वृद्धि की है। वित्तीय वर्ष, 2022-2023 में, जुलाई-सितंबर में ऋण और देनदारियां 62.46 ट्रिलियन रुपए थी, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि से अधिक है, जो कि 50.49 ट्रिलियन रुपए है। देश का कर्ज बढ़कर 59.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल देनदारी 23 फीसदी बढ़कर 3.56 लाख करोड़ रुपए हो गईं।