मुंबई (ED Attach Property of Praful Patel in Iqbal mirchi Case): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल की संपत्तियों को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्ति में प्रफुल्ल पटेल और उनके परिवार से संबंधित वर्ली में सीजे हाउस की प्रमुख संपत्ति में चार मंजिल शामिल हैं। प्रफुल्ल पटेल को वर्ली में सीजे हाउस की संपत्ति से अब इन चार मंजिलों को खाली करना होगा।

ईडी ने कहा कि कुर्की पिछले साल की गई थी और अब न्यायिक प्राधिकरण ने उक्त संपत्तियों की कुर्की की पुष्टि की है। इससे पहले, इकबाल मिर्ची परिवार के सदस्यों से संबंधित सीजे हाउस में दो मंजिलों को भी ईडी ने कुर्क किया था।

क्या है मामला?

प्रफुल्ल पटेल पर आरोप है कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से प्रॉपर्टी खरीदी थी। मुंबई के वर्ली में मौजूद सीजे हाउस में इकबाल मिर्ची के साथ समझौता करके प्रफुल्ल पटेल ने प्रॉपर्टी खरीदी। यह आरोप ईडी की तरफ से लगाया गया है। ईडी ने दावा किया था कि साल 2007 में इस प्रॉपर्टी को लेकर समझौता हुआ था। हालांकि प्रफुल्ल पटेल बार-बार आरोपों से इनकार करते रहे है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में ईडी PMLA के तहत जांच कर रही है और कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है.