India News (इंडिया न्यूज़), Jharkhand Land Scam, रांची: झारखंड के जमीन घोटाले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। आज ईडी की तरफ से पांच जमीन करोबारियों के यहां छापा मारा गया। रांची में चार और जमेशदपुर में दो जगहों पर छापा मारा गया। रांची में मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में वही जमशेदपुर के जुगसलाई गौशाला और बिष्टपुर के दो घरों में छापेमारी की गई।

  • 13 को भी छापा पड़ा था
  • सात लोग गिरफ्तार भी हुए थे
  • सभी जमीन कारोबारी

छापेमारी सुबह से ही चल रही है। ईडी की ओर से की जा रही रेड में बड़ा नाम विपिन सिंह का है। उसके मोरहाबादी स्थित आवास में ईडी सुबह पहुंची। इनकी ट्रैकिंग ईडी नोएडा से ही कर रही थी। विपिन सिंह रांची आवास से परिवार सहित फरार हो गया। ईडी जब उसके घर पहुंची तो वहां किसी को नहीं पाया। इसके बाद फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया और आवास को सील कर दिया।

लिखित शिकायत मिली थी

आर्मी जमीन घोटाले में रांची के 22 लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने की लिखित शिकायत ईडी से की थी। तब ईडी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की। जमेशदपुर में जिनके यहां कार्रवाई हुए वह आइएएस छवि रंजन के बेहद करीबी हैं। जुगसलाई गौशाला के पास रहने वाले कारोबारी श्याम सिंह भाटिया, बिष्टपुर कांट्रेक्टर एरिया बेगुनिया टावर निवासी रवि सिंह भाटिया के यहां ईडी छापा मार रही है। इनके यहां जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

13 अप्रैल से ईडी कर रही कार्रवाई

रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी 13 अप्रैल से कर रही है। 13 अप्रैल को ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था। छापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं। मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े-