Pooja Singhal Charges: झारखंड की पूर्व खान सचिव और निलंबित IAS पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आरोप तय किए गए। ED की विशेष PMLA कोर्ट ने पूजा सिंघल पर आरोप तय किए है। अब कोर्ट में ट्रायल चलेगा, सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल भी कोर्ट में मौजूद थीं। ED की स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश पीके शर्मा ने कोर्ट में आरोपों को पढ़कर सुनाया।
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के CA सुमन और इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ भी इस मामले में आरोप तय किए गए। यह दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। शशि प्रकाश ने खुद कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था और सुमन कुमार को ED ने गिरफ्तार किया था। ED ने मामले में अपनी जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की और पूजा सिंघल के साथ शशि प्रकाश और सुमन कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया।
मनरेगा घोटाला में पूजा सिंघल के ऊपर यह कार्रवाई चल रही है। साल 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में मनरेगा घोटाला हुआ था। पूजा सिंघल तब 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं। मनरेगा घोटला में ईडी ने 6 मई 2022 को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सुमन के घर से 19 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया था। 11 मई, 2022 को पूजा सिंघल को मामले में गिरफ्तार किया गया। इस जांच के दौरान ईडी को अवैध खनन घोटाले का भी पता चला जिसकी जांच फिलहाल ईडी कर रही है। मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन से भी इसमें पूछताछ की जा चुकी है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…