इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज देश की राजधानी दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर व उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है। यूपी व दिल्ली में जांच एजेंसी जहां मनी लांड्रिंग मामले में मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है वहीं जम्मू संभाग में कई जगह एनआईए द्वारा आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि अंसारी के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत जांच चल रही है और इसी को लेकर सबूत इकट्ठा करने के मकसद से ईडी ने कार्रवाई की है।
ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी के यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा गाजीपुर व दिल्ली स्थित ठिकानों पर जाचं की। कार्रवाई के बाद से हड़कंप मच गया। गाजीपुर में अंसारी के भाई अफजाल अंसारी व उनके नजदीकियों के यहां भी दबिश दी। सुरक्षा के मद्देनजर ईडी की टीम के साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। कार्रवाई को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया है।
मुख्तार अंसारी पांच बार विधायक रह चुका है और इस समय वह उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं। उसके ऊपर उत्तर प्रदेश में जमीन हथियाने के अलावा जबरन वसूली हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई कम से कम 49 मामले दर्ज है। इन्ही मामलों में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह मुख्तार अंसारी की कथित अवैध कमाई का उपयोग करके खरीदे गए 1.901 हेक्टेयर व छह करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के दो भूखंडों को जब्त कर लिया था।
जम्मू में एनआईए ने ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में आज कठुआ, जम्मू, डोडा और सांबा में कई जगह छापेमारी की है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा व नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल आतंकी के ठिकानों पर भी एनआईए की टीम जांच करने के लिए पहुंची। अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…