इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज देश की राजधानी दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर व उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है। यूपी व दिल्ली में जांच एजेंसी जहां मनी लांड्रिंग मामले में मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है वहीं जम्मू संभाग में कई जगह एनआईए द्वारा आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि अंसारी के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत जांच चल रही है और इसी को लेकर सबूत इकट्ठा करने के मकसद से ईडी ने कार्रवाई की है।

उत्तर प्रदेश में इन जगहों पर दी गई दबिश

ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी के यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा गाजीपुर व दिल्ली स्थित ठिकानों पर जाचं की। कार्रवाई के बाद से हड़कंप मच गया। गाजीपुर में अंसारी के भाई अफजाल अंसारी व उनके नजदीकियों के यहां भी दबिश दी। सुरक्षा के मद्देनजर ईडी की टीम के साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। कार्रवाई को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया है।

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर हत्या व जबरन वसूली के हैं आरोप

मुख्तार अंसारी पांच बार विधायक रह चुका है और इस समय वह उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं। उसके ऊपर उत्तर प्रदेश में जमीन हथियाने के अलावा जबरन वसूली हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई कम से कम 49 मामले दर्ज है। इन्ही मामलों में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह मुख्तार अंसारी की कथित अवैध कमाई का उपयोग करके खरीदे गए 1.901 हेक्टेयर व छह करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के दो भूखंडों को जब्त कर लिया था।

जम्मू में इन जगहों पर दी गई दबिश

जम्मू में एनआईए ने ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में आज कठुआ, जम्मू, डोडा और सांबा में कई जगह छापेमारी की है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा व नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल आतंकी के ठिकानों पर भी एनआईए की टीम जांच करने के लिए पहुंची। अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में रह रहे दूसरे राज्यों के लोग भी कर सकेंगे मतदान
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube