India News ( इंडिया न्यूज़ ) India Vs China News: हाल ही में ईडी ने चीन कि कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। तो वहीं चीन ने भारत के लिए जहर उगला। भारत ने चीनी कंपनियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। जून में, भारत सरकार ने कहा कि श्याओमी और ओप्पो जैसी कंपनियां बारतीय नागरिकों को अपने भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स में सीईओ, सीओओ, सीएफओ, सीटीओ और अन्य प्रमुख पदों पर नियुक्त करे। इसके अतिरिक्त, 2022 में भारतीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने श्याओमी की भारतीय सहायक कंपनी को सीधे लगभग 4.8 बिलियन युआन ($725 मिलियन) का जुर्माना लगाया। 2020 के बाद से भारत ने चीन के खिलाफ मजबूत रुख दिखाते हुए सैकड़ों चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है।

भारत के लिए चीन ने कही ये बातें

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का पिछलग्गू ग्लोबल टाइम्स ने आरोप लगाया कि भारत ने अर्थशास्त्र के नियमों के विरुद्ध चीनी उद्यमों के खिलाफ कार्रवाई की है। उसने जहर उगलते हुए कहा कि भारत का ये कदम चीन से आगे निकलने की संकीर्ण आर्थिक भावना को प्रदर्शित करता है। ग्लोबल टाइम्स ने शेखी बघारते हुए कहा कि चीन एक प्रमुख ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग वाला देश है। ऐसे में भारत का उद्योग मेड इन चाइना के बिना प्रगति नहीं कर सकता है। पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने चीन से बड़ी संख्या में उत्पादों और दूसरे कंपोनेंट्स का आयात किया है।

ये भी पढ़े- Pakistan News : पाकिस्तान में बारिश के कारण दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत, कई घायल