इंडिया न्यूज़ (पणजी, Goa congress MLAs join bjp today): गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के साथ माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस सहित 8 कांग्रेस विधायक आज भाजपा में शामिल होंगी। सभी विधायकों ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से भी की मुलाकात.