इंडिया न्यूज, हैदराबाद, (Fire At Electric Scooter Showroom) तेलंगाना के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करते समय यह घटना हुई। पुलिस ने अब तक आठ लोगों की इस घटना में मारे जाने की पुष्टि की है। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताया है। डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। आठ लोगों में से दो लोगों की दम घुटने से से मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया, आग लगने से पहले और दूसरे माले पर धुंआ फैल गया, जिससे लोगों का दम घुट गया।
्रपुलिस के मुताबिक अब भी शोरूम में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि घटना का पता लगने के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हताहतों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकालने का काम शुरू किया। शोरूम में कुल 17 स्कूटर खाक हो गए हैं। इनमें पांच नए स्कूटर हैं और 12 सर्विसिंग के लिए आए थे।
पीएम ने कहा, सिकंदराबाद में आग लगने के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। इसके अलावा पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2.2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए के भुगतान का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि इस साल अब तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 30 अप्रैल को तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के इंडस्ट्रीयल सेंटर होसुर में ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। प्रैल में ही तेलंगाना के निजामाबाद शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की वजह से एक 80 वर्षीय व्यक्ति बी रामास्वामी की मौत हो गई।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को रात 12.30 बजे चार्जिंग पर लगाया था। सुबह 4 बजे उसमें विस्फोट हो गया, जिससे बुजुर्ग की मोत हो गई। 26 मार्च को पुणे में सड़क किनारे खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी। 26 मार्च को ही तमिलनाडु के वेल्लोर में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। 28 मार्च को चेन्नई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई। 11 अप्रैल को नासिक में कई स्कूटरों में एक साथ आग लग गई। इस तरह और भी कई घटनाएं अब तक हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले पर आगे भी सुनवाई जारी रहेगी: कोर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…