इंडिया न्यूज, Mumbai News (Eknath Shinde Passes Floor Test): महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। इसी के साथ वे महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए है। महाराष्ट्र विधानसभा में फिलहाल 287 विधायक है और सरकार बनाने के लिए 144 वोटों की जरूरत थी। फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे को 164 वोट मिले।
इससे पहले नव नियुक्त स्पीकर के निर्देश पर सदन में विधायकों की गिनती हुई। वोटिंग के दौरान हैरान वाली बात रही कि उद्धव के करीबी संजय बांगड़ ने शिंदे के समर्थन में वोट डाला। वहीं कांग्रेस के अशोक चाव्हाण समेत 5 विधायक सदन से गायब रहे। इतना ही नहीं, वोटिंग में शरद पवार के करीबी और शेकपा के विधायक श्याम सुंदर ने भी शिंदे सरकार के पक्ष में अपना वोट डाला है।
इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। एनसीपी विधायकों की मीटिंग में शरद पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी ये सरकार मात्र 6 महीने में ही गिर जाएगी। सभी लोग मिड टर्म इलेक्शन की तैयारी कर रहे हैं।
दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वोटिंग से पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। शिवसेना ने स्पीकर राहुल नार्वेलकर के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। दरअसल, स्पीकर ने रविवार को विधानसभा में शिवसेना के नेता और चीफ व्हिप की मान्यता को खत्म कर दिया था।
इसके अलावा एकनाथ शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की है। शिंदे गुट के चीफ व्हिप भारत गोगावाले ने नए स्पीकर राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर कहा है कि 16 विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया है। इसलिए इनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। इस पर स्पीकर ने विचार करने की बात कही है।
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…