India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभु की याचिका पर आज शुक्रवार, 14 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को एक नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित पार्टी के बागी नेताओं की अयोग्यता वाले इस मामले की सुनवाई 2 हफ्ते की जाएगी।

काफी समय से स्पीकर के पास लंबित है मामला

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभु ने इसे लेकर कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के सहयोगी विधायकों की अयोग्यता का मामला स्पीकर के पास काफी वक्त से लंबित है। सुनील प्रभु ने आगे कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करते हैं, स्पीकर से जल्द फैसला लेने के लिए कहें। गौरतलब है कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन जजों की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है.

स्पीकर से जल्द फैसला लेने की मांग

उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के पास लंबित शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर जल्द फैसला लिए जाने का निर्देश जारी किया जाए। उनकी इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Bail: सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को भेजा नोटिस, दो बार हो चुकी जमानत खारिज