India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan’s Hashmat Bibi in India: सन् 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने के साथ ही हिंदुस्तान का विभाजन भी अलग कर दिया गया था। बता दें उस विभाजन से मुसलमानों के लिए एक अलग देश बना दिया गया, वो है- पाकिस्तान (Pakistan)। विभाजन के कारण हिंदू और मुस्लिमों दोनों मजहबों के लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था। उस दौरान हुए खून-खराबे में हजारों लोगों की जानें गईं। वहीं कई पीढि़यां आज तक, विभाजन का दंश झेल रही हैं। ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला हैं- बीबी हशमत (Hashmat Bibi)। वहीं बीबी हशमत अब 90 साल की हो चुकी हैं, और वह हिंदुस्तान-पाकिस्तान बंटवारे के समय अपने परिवार से अलग हो गई थीं।
बता दें, 76 साल बाद बीबी हशमत अब पुश्तैनी जमीन पर परिवार मिलने पहुंची हैं। उनकी पुश्तैनी जमीन पंजाब प्रदेश के ‘रोपड़ ज़िले’ में सतलुज नदी से कुछ दूर है। बताया जाता है कि बीबी हशमत 14 साल की उम्र में ननिहाल रहने चली गई थीं, और विभाजन के समय जब ननिहाल वाले पाकिस्तान के हो गए, तो वह भी उनके साथ वहीं रह गईं।
बीबी हशमत को देखने वालों का तांता लगा है। जिस दिन वह पाकिस्तान से आई थीं, तब उनका बैंड-बाजे और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उनके परिजन उनसे मिलते समय भावुक हो गए। वहीं, बीबी की आंखें भी नम हो गईं।बीबी हशमत को 40 दिन का वीजा मिला है, और इतने दिन वह अपने भतीजे करमदीन खान के घर पर भी बिता सकती हैं।
UP By Election: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर…
लाल रंग के इन 5 फलों से Diabetes की है कट्टर दुश्मनी, 300 पार शुगर…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pappu Yadav Threat : पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से जान…
Maharashtra Election Exit Poll Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं…
Alia Bhatt को ढूंढने निकली बेटी Raha, ‘मां’ को चिल्लाकर लगाई आवाज, वीडियो सुन फैंस…
Balasaheb Shinde Died: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है।…