इंडिया न्यूज, Mumbai News। Shiv Sena Controversy: शिंदे और ठाकरे गुट के बीच चल रही असली शिवसेना को लेकर लड़ाई के चलते चुनाव आयोग ने पार्टी चुनाव चिह्न धनुष-बाण को फ्रीज कर दिया है। इसे लेकर शनिवार रात को चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश पारित किया है। आयोग ने कहा कि अंधेरी ईस्ट के उपचुनाव में दोनों में से किसी भी गुट को धनुष-बाण निशान की अनुमति नहीं होगी।

सोमवार तक सुझाना होगा नाम और चिन्ह

पार्टी के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी करके निर्वाचन आयोग ने दोनों से कहा है कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिन्ह सुझाएं। आयोग दोनों गुटों द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिह्नों में से उन्हें किसी एक का उपयोग करने की अनुमति देगा।

दोनों गुटों में पार्टी के नाम को लेकर लड़ाई

बता दें कि शिवसेना में दरार के बाद से ही एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच पार्टी के नाम और चुनाव निशान को लेकर लड़ाई चल रही है। शिंदे गुट का कहना है वह असली शिवसेना हैं। वहीं ठाकरे गुट कहता है कि एकनाथ शिंदे तो पार्टी छोड़कर ही जा चुके हैं। ऐसे में वह पार्टी के नाम ओर चुनाव निशान को लेकर कैसे दावा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध: अब और तेज होगी जंग, पुतिन ने वायुसेना प्रमुख को बनाया कमांडर

ये भी पढ़ें : उत्तरकाशी हिमस्खलन में फंसे 27 पर्वतारोहियों की मौत

ये भी पढ़ें : 8 साल की बहन को मारकर लिया भाई से बदला, पड़ोसी युवक ही निकला हत्यारा

ये भी पढ़ें : नोएडा में नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से की बदसलूकी, कार पर नहीं था स्टीकर

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में वरिष्ठ मंत्री अबैदुल्ला सहित पर्यटकों का अपहरण

ये भी पढ़ें : बिहार में 9 लोगों के हत्यारे बाघ का एनकाउंटर, 8 तेज तर्रार शूटर्स ने मारी गोलियां

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube