India News (इंडिया न्यूज़), Election Commission: इस साल के अंत में पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तायारी तेज कर दी है। आज (शुक्रवार) चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षकों की एक अहम बैठक बुलाई गई है। जिसमें चुनाव को सही तरीके से करवाने को लेकर योजना बनाई गई है। निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में धन बल के खतरे को पूरी तरह से नियंत्रित करने पर बात की गई है।

  • धन बल के खतरे को पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा
  • चुनाव में कहीं भी हिंसा ना होने पर जोर (Election Commission)

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि दिन भर की चली बैठक में मॉडल कोड प्रभावी ढंग से लागू हो और धन और बाहुबल का उपयोग न किए जाने पर बात की गई है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी की पर्यवेक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया कि चुनाव में कहीं भी हिंसा न हो और धन बल के खतरे से पूरी तरह निपटा जा सके।

पांच राज्यों में से चार राज्यों (राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है। वहीं तेलंगाना में तैयारियों को लेकर जायजा लिया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहाना है कि नवंबर से दिसंबर महीने की बीच छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में चुनाव हो सकता है।

कौन कब तक सत्ता में

बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को समाप्त हो जाएगा। वहीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 के अलग-अलग तारीखों पर खत्म होना है। मिजोरम में अभी मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। वहीं तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), मध्य प्रदेश में भाजपा और छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में बी कांग्रेस की सरकार सत्ता में काबिज है।

Also Read: