नई दिल्ली:- दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख को लेकर हलचल तेज़ है. चुनाव आयोग ने कल यानि की तीन नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। अब चुनाव आयोग ने आज प्रेस वार्ता बुलाई है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। शुक्रवार शाम को चार बजे कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में प्रेसवार्ता होगी। इस प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है, जिसमें दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में दिल्ली नगर निगम के चुनाव हो सकते हैं।

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे। ताजा परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है।

चुनाव आयोग ने पिछले महीने ही 250 वार्डों की लिस्ट जारी कर दी थी।

“बीजेपी” और “आप” ने की पूरी तैयारी

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है.हाल ही में एक सभा में पीएम मोदी ने दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 3024 लोगों को नए फ्लैट की सौगात दी थी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसा था. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उसी दिन महिलाओं को अलग से ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ की सौगात दे दी.