इंडिया न्यूज, New Delhi News। Election For Congress President : कांग्रेस ने काफी इंतजार के बाद आखिर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं इसके दो दिन बाद 19 अक्टूबर को काउंटिंग की जाएगी।
बता दें कि कांग्रेस ने आज रविवार को वर्किंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया है। चुनावी शेड्यूल के मुताबिक, 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है। 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।
कांग्रेस कार्य समिति पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। अगले एआईसीसी अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी। इस बैठक में सीडब्ल्यूसी से जुड़े सभी मेंबर्स ने हिस्सा लिया और फिर चुनाव का शेड्यूल तय किया।
बता दें कि सीडब्ल्यूसी की यह बैठक आॅनलाइन आयोजित की गई। बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में की गई। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं।
उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी गए हैं। इस बैठक में जी-23 का हिस्सा रहे आनंद शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उपस्थित थे।
बैठक के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि यदि सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो रिजल्ट की घोषणा नामांकन वापसी की तारीख पर कर दी जाएगी। वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सामने मिस्त्री ने शेड्यूल पेश किया।
बैठक में किसी ने शेड्यूल पर आपत्ति नहीं जताई। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बीच प्रॉपर कोऑर्डिनेशन बना रहेगा।
वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कुछ हफ्तों की देरी होने की संभावना है। क्योंकि पार्टी का ध्यान कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर रहेगा। इस भारत जोड़ो यात्रा को 7 सितंबर से शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा सीडब्ल्यूसी ने 4 सितंबर को नई दिल्ली में महंगाई पर हल्ला बोल रैली और 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने और उसके बाद इसे जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराया है।
आपको बता दें कि इससे पहले गहलोत समेत कई नेता सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालने की अपील कर चुके हैं।
उन्होंने कहा था कि वे लोग राहुल को अंत समय तक अध्यक्ष पद के लिए मना लेंगे। हालांकि इस मुद्दे पर अब तक अनिश्चितता और सस्पेंस बरकरार है।
वहीं यह भी सूचना मिल रही हैं कि राहुल गांधी अपने रुख पर कायम हैं कि वह एआईसीसी अध्यक्ष नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें: जानिए महिलाएं डिलीवरी के बाद बढ़ते वजन को कैसे कंट्रोल करें ?
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…