India News (इंडिया न्यूज़), Elon Musk, दिल्ली: एलॉक मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा वह इसको लेकर ऐसे फैसले कर रहे है जो दुनिया के लोगों को चौंका रहे है। पहले कंपनी ने ब्लू टिक हटाने का फैसला किया। कंपनी ने तीन तरफ से टिक देने का शूरू किया। ग्रे टिक सरकारी खातों के लिए, पीला टिक व्यापारिक संस्थानों के लिए और ब्लू टिक जिसने भी पैसे दिया उसे दे दिया गया। इसके बाद कंपनी का नाम बदलर ट्विटर से एक्स कर दिया गया।
- भारत में ज्यादा असर नहीं
- दुनिया के करोड़ो लोगों पर असर
- मस्क ने लिया है फैसला
नाम बदलने के बाद यूट्यूब की तरफ ट्विटर से भी पैसे कमाने का मौका दिया गया। अब फिर से कंपनी ने ऐसा फैसला किया है जिसने यूजर्स को चौंका दिया है। कंपनी अपने पुराने डेटा को डिलीट करने जा रहा है। दिसंबर 2014 से पहले के डेटा को डिलीट करने का फैसला कंपनी की तरफ से किया गया है।
भारत में कम पर असर
डिलीट करने वाले डेटा में पुराने वीडियो और फोटो भी शामिल होंगे। हालांकि भारत के ज्यादातर लोगों ने दिसंबर 2014 के बाद इसका इस्तेमाल करना शुरू किया था लेकिन दुनिया में ऐसे करोड़ो लोग हो जिन्होंने इस अवधि से पहले इसका इस्तेमाल करना शुरू किया था। वह अपने पुराने डेटा को दूसरी जगह स्टोर कर सकते है।
क्यों हुआ ऐसा फैसला?
कंपनी का मानना है कि टेक्निकल ग्लिच की वजह से दिसंबर 2014 से पहले के डेटा को डिलीट किया जाएगा। कंपनी के तरफ से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कई लोगों के दिसंबर 2014 से पहले के पोस्ट नहीं दिख रहे है। कुछ लोगों के दिख भी रहे है। एलॉक मस्क पहले से लोगों को ब्लॉक करने की जगह म्यूट फीचर देने की वकालत कर रहे है। इसका भी दुनियाभर में काफी विरोध हो रहा है।
यह भी पढ़े-
- जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! बम निरोधक दस्ता ने नगरोटा हाईवे पर मिला IED किया नष्ट
- ज्ञानवापी केस से संबंधित 2 मामलों में सुनवाई आज