India News (इंडिया न्यूज़),Jeep India is offering discounts to its customers in a variety of offers: जीप इंडिया अपने ग्राहकों कई तरह के ऑफर में डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर्स सर्विसिंग और पार्ट्स की खरीद पर दिया जा रहा हैं। यह ऑफर गर्मियों को देखते हुए की गई है। जब लोग कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं तो ऐसे में वह अपनी गाड़ी लेकर जाना सही समझते हैं। तो आइए जानते हैं इस गाड़ी में क्या क्या ऑफर में है।

आइए जानते हैं ऑफर के बारे मेंं

  • अगर आप ऑफर के दौरान अपने आस-पास के डीलर पर गाड़ी की सर्विस बुक करते हैं, तो आपको कम्प्लीमेंटरी 40 पॉइंट्स का फ्री व्हीकल हेल्थ चेकअप मिलता है।
  • चुनिंदा एसेसरीज पर 50 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।
  • कुछ चुनिंदा पार्ट्स पर सीधी 10 प्रतिशत की छूट।
  • एसी डिसइंफेक्शन ट्रीटमेंट करने पर 30 प्रतिशत की छूट।
  • कार केयर ट्रीटमेंट कराने पर 15 प्रतिशत की छूट।
  • फिएट स्पेशल सर्विस प्रमोशन ऑफर पर पेट्रोल गाड़ियों के लिए 3,750 रुपये और डीजल गाड़ियों पर 4,099 रुपये।
  • ग्राहक समर कैंप में दिए जा रहे ऑफर्स की और ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी  ऑथराइज डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-  पिछले साल की तुलना में इस साल CNG गाड़ी 471 प्रतिशत अधिक की बिक्री