Delhi IGI Airport Flight Emergency Landing Delhi to Paris: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई है। बता दें कि इस विमान में 218 यात्री सवार थे। तकनीकी खराबी के चलते हुई ये इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित तरीके से हो गई है।

बताया जा रहा है कि इस विमान ने दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट से पेरिस जाने के लिए उड़ान भरी थी। CISF के सूत्रों के मुताबिक, सभी यात्री और विमान सुरक्षित हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट ‘डायल’ दिल्ली के अस्पताल की तरफ से फायर विभाग को अलर्ट किया गया था, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर पूरे इंतजाम किए गए।