SpiceJet, Kochi Flight Emergency Landing: स्पाइस जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। ये फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से आ रही थी। बताया जा रहा है कि इस विमान में 6 क्रू मेंबर्स के साथ कुल 197 यात्री सवार थे। हाइड्रोलिक खराबी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस पर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि की तरफ मोड़ने के बाद शाम 6:29 बजे हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा की गई। प्रवक्ता ने कहा, “उड़ान आपातकालीन स्थिति में 19.19 बजे रनवे पर सुरक्षित उतरी।”
जानकारी के अनुसार, कोच्चि एयरपोर्ट के निदेशक एस सुहास ने कहा कि शाम 7.19 पर विमान के सफलता से लैंडिंग के बाद कोच्चि एयरपोर्ट पर लगाए गए इमरजेंसी को हटा लिया गया। ये एयरपोर्ट आधुनिक है और यहां किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि अक्टूबर में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट विमानन कंपनी की फ्लाइट में आए दिन हादसों को लेकर एक नया निर्देश जारी किया था।
वहीं, निर्देश के मुताबिक, स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी को हर 15 दिनों में फ्लाइट के इंजन में इस्तेमाल होने वाले तेल के सैंपल भेजेगी। इसके साथ ही डीजीसीए ने स्पाइसजेट से एक सप्ताह के भीतर सभी विमान के इंजनों का एक बार बोरोस्कोपिक निरीक्षण करने को कहा है।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…