इंडिया न्यूज, श्रीनगर, ( Encounter Near LoC In J&K Kupwara): जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वारदात कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर के सुधपोरा में आज सुबह की है।  सीमा पर तीन आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। इस दौरान सेना ने उनमें से एक को ढेर कर दिया और गोलीबारी के बीच दो दहशतगर्द भागने में सफल रहे। आतंकियों के फरार होने के बाद सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया है।

250 से ज्यादा आतंकी इस ओर घुसपैठ की तैयारी में

बता दें कि पाकिस्तान हमेशा की तरह कश्मीर में लगातार आतंकियों की घुसपैठ करवाने को कोशिश कर रहा है। इससे उसका मकसद से घाटी में आतंकवाद को जिंदा रखना है। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही सुरक्षाबलों को सतर्क किया। खासकर एलओसी के आसपास सुरक्षा बलों को पूरी तरह अलर्ट रखा गया है। इसकी वजह यह है क्योंकि सीमा से 250 से ज्यादा आतंकी इस ओर घुसपैठ की तैयारी में हैं। हिमपात तेज होने से पहले-पहले आतंकी किसी तरह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं।

रात के अंधेरे में सीमा पार करने की थी तैयारी

सैन्य सूत्रों के अनुसार सीमा पार से दो से तीन आतंकियों का एक दल सुधपोरा इलाके में रात के अंधेरे जैसे ही एलओसी के पास पहुंचा, सुरक्षा बल के जवान९ां ने उन्हें चेतावनी दी। इसके बावजूद आतंकियों ने आगे बढ़ना जारी रखा। फिर सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की जिसमें एक आतंकी मारा। इसी बीच अन्य आतंकी भाग गए।

विदेशी हो सकता है मारा गया आतंकी

सैन्य सूत्रों का कहना है प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मारा गया आतंकी विदेशी है। शव को अपने कब्जे में ले लिया है। आतंकी के पास से हथियार, गोला बारूद व आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। सुरक्षाबलों सर्च आपरेशन के बीच इलाके के लोगों से कहा कि वे अपने आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही पुलिस या सेना को सूचित करें।

ये भी पढ़ें :  बिहार व झारखंड के बीच हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 53 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें कैंसिल

ये भी पढ़ें : ‘सितरंग’ ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, भारत पहुंचा, पूर्वोत्तर के इन राज्यों में रेड अलर्ट