इंडिया न्यूज़ (Madhavi): पुराने सिनेमा में जो कलाकार अपनी कलाकारी दिखाया करते थे। यहां तक कि आज भी लोग उनकी लुक और एक्टिंग को याद किया करते हैं। वही 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम के जरिए अपना नाम कमाने वाली माधवी भी उन्हीं अभिनेत्रियों में शामिल हैं। अपने समय की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली। उनकी खूबसूरती का उल्लेख कई तरह से किया जाता था लेकिन उस समय में ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपने करियर की पीक पर सब कुछ पीछे छोड़ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया, आज के इस रिपोर्ट में हम आपको माधवी के जीवन से जुड़ी वह बातें बताएंगे जो शायद आपने कभी सोची भी ना होगी।
14 सितंबर 1962 में हैदराबाद शहर में जन्मी माधवी बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी। उनका असली नाम विजयलक्ष्मी है और उन्होंने 8 साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था। जैसे-जैसे वह बड़ी हुई वैसे वैसे एक फेमस भरतनाट्यम डांसर बनती गई। बताया जाता है की उन्होंने 1000 से भी ज्यादा भरतनाट्यम डांस के कार्यक्रम किए थे। डांसिंग के साथ ही वे चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर भी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार किया करती थी। माधवी ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, उड़िया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया। आपको बता दें कि माधवी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अमिताभ बच्चन के साथ 70 के दशक में उनकी कई फिल्में हिट साबित हुई है। यहां तक कि गिरफ्तार मूवी में अमिताभ के साथ रोमांस सीक्वेंस भी उनका काफी सुर्खियों में आया था। अमिताभ बच्चन और उनकी केमिस्ट्री को भी काफी सराहना मिलती थी। खासकर की गिरफ्तार मूवी का गाना “धूप में निकला ना करो रूप की रानी” भी काफी फेमस हुआ था। बता दे की माधवी ने गिरफ्तार, अंधा कानून और अग्निपथ के अलावा स्वर्ग, प्रेम का मंदिर, नागिन का बदला, महालक्ष्मी महिला, लश्कर और एक दूजे के लिए आदि फिल्मों में काम करके पॉपुलरटी हासिल की हैं।
अपने करियर में ऊंचाइयां छूने के दौरान उनका दिल एक बिजनेसमैन के लिए धड़कने लगा। जिनका नाम राल्फ शर्मा था। जिनके साथ उन्होंने 14 फरवरी 1996 को शादी रचा ली और भारत छोड़ के विदेश में शिफ्ट हो गई। आज माधवी 60 साल की हो चुकी है और वह पिछले 28 सालों से भारत से दूर रह रही हैं। वह अपने पति और तीन बेटियों के साथ न्यूजीलैंड में रहती हैं और पति के साथ फार्मास्यूटिकल बिजनेस संभालती हैं।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…