आज सुबह लखनऊ पुलिस ( Lucknow Police) ने समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के ट्विटर हैंडल के एडमिन मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal) को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में क्रोध का उबाल है. सपा मीडिया सेल के एडमिन की गिरफ्तारी के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. अखिलेश के वहां पहुंचने के साथ ही समर्थक भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यालय के बाहर पहुंच गए. जिसे कि पुलिस हल के जवानो ने रोका.

सपा प्रमुख के लिए मुख्यालय में अधिकारियों ने चाय मंगाया जिसे कि सपा प्रमुख ने पीने से इनकार कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि वो उनकी चाय नहीं पिएंगे. यदि जरुरत पड़ी तो बाहर से मंगा लेंगे. वो कप उनका ले लेंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस का रवैया ठीक नही है. सपा ने आरोप लगाया कि जब अखिलेश वहां पहुंचे तो मुख्यालय में कोई भी जिम्मेदार मौजूद नही था.

अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय से बाहर निकलने के बाद कहा कि पुलिस का रवैया ठीक नही है. पुलिस दबाव में काम कर रही है. अखिलेश ने कहा कि पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ता के जैसे काम कर रही है. पुलिस को निष्पक्ष काम करना चाहिए लेकिन वो सरकार के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा की कार्यकर्ता बनकर काम कर रही है. हमारी मांग थी की भाजपा के जिन लोगों ने गलत भाषा का प्रयोग किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद मत रखिए. पुलिस प्रशासन उसके साथ है जो अन्याय कर रहा है झूठ बोल रहा है. जो सच बोलेगा वे सजा पाएगा. भाजपा जानबूझ कर गलत भाषा इस्तेमाल कराती है, गलत भाषा लिखवाती है जिससे दूसरे लोग भी उन्हें जवाब दें.