इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार (18 जनवरी) को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की विश्वसनीयता को लेकर शिकायत करने वाली पार्टियों ने भी इसी उपकरण के उपयोग में चुनाव जीते हैं।
जानकारी दें, ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘‘अगर ईवीएम बोल सकती तो शायद यही कहती कि जिसने तेरे सर पर तोहमत रखी है, मैंने उसके भी घर की लाज रखी है।’’
आपको बता दें, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में संशोधन के बाद ईवीएम का इस्तेमाल शुरू हुआ, लिहाजा कानून को लागू करना निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है। कुमार ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट सहित कई न्यायिक फैसलों में ईवीएम की प्रशंसा की गई है। जिन लोगों ने ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ जनहित याचिकाएं दायर की हैं, उन पर कोर्ट ने जुर्माना तक लगाया है।
ज्ञात हो, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने भी ईवीएम पर सवाल उठाने वाली पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा था कि इसे ‘राजनीतिक फुटबॉल’ के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने याद दिलाया कि आयोग ने अखबारों में एक विज्ञापन भी प्रकाशित किया था। जिसमें विभिन्न विपक्षी दलों का विवरण दिया गया था, जिन्होंने ईवीएम के जरिए चुनाव जीते हैं।
मालूम हो, बसपा सुप्रिमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने हाल ही में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ईवीएम को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह की आशंकाएं हैं और इसे दूर करने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। वहीं राहुल गांधी ने भी मंगलवार (17 जनवरी) को कहा कि हमने भी ईवीएम का मुद्दा उठाय़ा था। ईवीएम सिर्फ एक पहलू है।
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…