India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने खुद को आर्मी अफसर बताकर विदेशी महिला से रेप किया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने उससे झूठा प्यार का नाटक किया और उसके बाद कई बार उसके साथ रेप किया। महिला ने आरोपी के दोस्तों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक महिला विदेशी पर्यटक है जो कनाडा से भारत घूमने आई थी। महिला जब आगरा पहुंची तो उसकी मुलाकात साहिल शर्मा से हुई। साहिल ने उसे बताया कि वह आर्मी ऑफिसर है और इसके बाद उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर धोखे से उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को दी गई शिकायत में विदेशी महिला ने बताया है कि जब महिला को होश आया तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
कई बार किया गया यौन शोषण
जब महिला ने अपनी नाराजगी जाहिर की तो शख्स ने माफी मांगने का नाटक करते हुए कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। महिला ने उस पर विश्वास कर लिया और साहिल ने प्यार के नाम पर कई बार उसका यौन शोषण किया। जब महिला ने उससे उसके पेशे के बारे में पूछा तो शख्स ने फिर झूठ बोला और कहा कि वह खुफिया एजेंसी रॉ में है।
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
पर्सनल फोटो से किया ब्लैकमेल
कई दिनों तक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद जब महिला गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया, जिसके बाद आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। उसने महिला से कहा कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वह उसकी पर्सनल फोटो वायरल कर देगा। महिला की पर्सनल फोटो के सहारे आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल किया और उसे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिल, उसके दोस्त आरिफ खान और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।