इंडिया न्यूज, वडनगर | Fake IPL : आईपीएल 2022 का समापन हो चुका है। इस साल गुजरात टाइटंस आईपीएल की विजेता रही। आईपीएल विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इसके फैन मौजूद है। ऐसे में आईपीएल से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आईपीएल मैच पर सट्टे की खबरें तो खूब आती हैं लेकिन इस बार तो सट्टेबाजों ने हद ही कर दी। सट्टे (Online Betting) से पैसे कमाने के लिए एक गुजराती ने नकली आईपीएल (Fake IPL) ही करा डाला।
हैरानी की बात तो ये है कि नकली आईपीएल (Fake IPL) को असली मानकर रूस में बैठे लोग इस पर सट्टा भी लगा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आरोपी की तलाश जारी है। जांचकर्ता पुलिस अधिकारी भावेश राठौड़ ने बताया कि यह गेम मेहसाणा के वडनगर तालुका के मोलिप उर गांव में चल रही थी। शोएब नाम के आरोपी ने गुलाम मसीह के खेत को ग्राउंड के तौर पर किराए पर लिया था। जहां Fake IPL खेला जाता था
इस टूर्नामेंट (Fake IPL) में खिलाड़ी से लेकर अंपायर सभी नकली थे। यहां तक की टीमों के नाम भी आईपीएल टीमों के नाम पर ही रखे गए। रूस में बैठे सट्टेबाजों को यकीन दिलाने के लिए दर्शकों की आवाज भी इंटरनेट से डाउनलोड की गई। इतना ही नहीं हर मैच की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाती थी। हर काम इतनी सफाई से किया जा रहा थ कि रूसी सट्टेबाजों ने इसे असली टूर्नामेंट समझ लिया और इस पर सट्टा (Online Betting) लगाना आरंभ कर दिया।
आईपीएल की ही तर्ज पर सभी टीमों को नाम रखा गया। इसके लिए खिलाड़ियों के नाम की जर्सियां भी बनवाई गई। कमेंट्री करने के लिए भी स्पेशल इंतेजाम किया गया। प्लेयर्स के तौर पर 21 मजदूरों का इस्तेमाल किया गया। हर किसी को 400 रुपए प्रति मैच दिहाड़ी पर लाकर टीम में शामिल किया गया था। यह सारा खेल एक फार्म हाउस पर चल रहा था। जहां से फ्लड लाइट्स और कैमरे चलाने वालों को पकड़ा जा चुका है।
हैरानी की बात है कि यह गिरोह अब तक Fake IPL के क्वार्टर फाइनल तक मैच करवा चुका था। आरोपियों ने मैच (Fake IPL) को असली दिखाने के लिए मैदान में कैमरे और फ्लड लाइट्स भी लगवाई थी। वहीं अंपायर्स को वॉकी-टॉकी दिया गया था। वहीं कमेंट्री के लिए स्पेशल इंतेजाम किया गया था। इसके लिए एक मिमिक्री आर्टिस्ट को मेरठ से बुलाया गया था। जो हर्षा भोगले की आवाज निकालता था।
गिरोह के सदस्यों को टारगेट रूसी बाजार था। इस लीग (Fake IPL) का आयोजन कर वह रूस और यूरोप के लोगों से पैसे कमाना चाहते थे। बेटिंग के लिए टेलीग्राम का यूज किया जा रहा था। वहीं जानकारी के अनुसार रूस के टवेर, वोरोनिश और मॉस्को से लोग सट्टा लगा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड रूस से लौटा है। उसने वहां एक पब में 8 महीने तक काम किया है। वह पब सट्टे के लिए मशहूर है। आरोपी का नाम शोएब दावड़ा है। दावड़ा ने बताया कि उसकी पहचान रूस में रहने वाले आसिफ मोहम्मद से हुई थी जो इस तरह की ठगी करने में माहिर था और क्रिकेट के बारे में सब जानता था।
ये भी पढ़े : जानिए इंस्टाग्राम के इस गुप्त वेनिश फीचर के बारे में, मैसेज खुद ब खुद हो जायेगे गायब
ये भी पढ़े : Moto G42 की आज पहली सेल, जिसमें SBI बैंक ऑफ़र भी शामिल है, जानिए फीचर्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: भारतीय राजनीति में एक बार फिर डॉ. भीमराव आंबेडकर का…