India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh, दिल्ली: रणवीर सिंह हाल ही में न्यूयॉर्क में टिफनी एंड कंपनी के कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके कई वीडियो और फोटो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें इस इवेंट में रणवीर के अलावा फ्लोरेंस पुघ, ब्लेक लाइवली, माइकल बी जॉर्डन, कैटी पेरी, गेब्रियल यूनियन, बीटीएस स्टार जिमिन, और थाई एक्टर मेटाविन उर्फ विन सहित कई हॉलीवुड स्टार्स भी नजर आए।
रणवीर का वायरल वीडियो देखें
इस इवेंट के कई सारे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। पर इंटरनेट यूजर्स रणवीर सिंह का एक वायरल वीडियो काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें, इस वायरल वीडियो में व्हाइट कलर के सूट-बूट में रणवीर फैंस का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। और साथ में हाथ हिलाते हुए फैंस को फ्लाइंग किस भी दे रहे हैं, इस बीच वहां पर मौजूद भीड़ में से एक फैन रणवीर से कहता है, ‘रणवीर आई लव यू दीपिका कैसी हैं?’, जिसका जवाब देते हुए रणवीर कहते है – ‘अच्छी।’ इंटरनेट पर अभिनेता का अपने फैन के सवाल पर इस तरह से जवाब देने का वीडियो उनके फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है।
जुलाई में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे रणवीर
रणवीर के वर्क फ्रंट की बात कर तो वो बहुत जल्द 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आएंगे। जिसमें रणवीर के साथ आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Also Read: देवी के साथ डांस करते हुए बिपाशा ने शेयर की वीडियो, फैंस बोले- नजर उतार लो!