इंडिया न्यूज:(Rani Chatterjee) भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद इस समय छोटे पर्दे के दंगल चैनल पर आने वाले शो “मस्त मौली” में अहम किरदार निभा रहीं हैं। और साथ में रानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। रानी के फैंस भी उनके फोटोज और वीडियोज को काफी ज्यादा पसंद करते है।

रानी का शिव तांडव देख फैंस है हैरान

बता दें रानी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने सीरियल के सेट से एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है। जो इस समय तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। और सोशल मीडिया यूर्जस भी इस वायरल वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। बता दें रानी इस वायरल वीडियो में हरे रंग की साड़ी पहनी गुस्से में लगातार शिव तांडव कर रही हैं और चारों तरफ सूखे पत्ते उड़ रहे हैं। एक्ट्रेस का साड़ी में तांडव देख रानी के फैंस हैरान हो गए है।

एक्ट्रेस ने शेयर किया शिव तांडव का वीडियो

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए साथ में कैप्शन लिखती है -दंगल टीवी शो का एपिसोड जरुर देखना, मस्तमौली 6:30 बस कुछ डर बचे है, आज का एपिसोड मिस न करें। आने वाले एपिसोड मैं इस शिव तांडव के लिए बहुत उत्साहित हूं, राजकुमारी गुस्से में है, अश्विन मास्टर जी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया।

रानी चटर्जी का शिव तांडव  वीडियो देखें

 Also Read:  आईपीएल 2023 में रश्मिका मंदाना पर चढ़ा ‘नाटू-नाटू’ का फीवर,वीडियो देखें