India News, (इंडिया न्यूज़) Farooq Abdullah: विपक्षी गठबंधन इंडिया से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन बुधवार 9 अगस्त को चर्चा तेज रही। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में कहा कि मुझे आप (केंद्र सरकार) बताओ कि कितने कश्मीरी पंडितों को आप वापस ले आए ऐसा मत कहिए कि हम पाकिस्तानी हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें इस राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व है ऐसे में देश के जिम्मेदारी सिर्फ हिंदू ही नहीं मुस्लिम, सिख और ईसाई जो भी लोग भारत में रहते हैं उनके प्रति बनती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कलर का प्रतिनिधित्व नहीं करते करते हैं इसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते मैं गलती करता हूं और आप भी गलती करते हैं कौन कहता है कि हम पर्फेक्ट है? क्या आपको याद है कि तत्कालीन सीएम ने कश्मीरी पंडितों को घर वापस लाने का प्रयास किया।
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि गुजराल साहब पीएम थे। निर्दोष कश्मीरी पंडितों को मारा गया हमने कश्मीरी पंडितों को घर लाने का प्रयास किया। आप 10 साल में कितने कश्मीर पंडितों को वापस लेकर आए एक भी नहीं लेकर आए। उन्होंने कहा कि मत भूलों की मैं सीएम था और विधानसभा में बैठा था वह विधानसभा पर हमला करने आए लेकिन मैं यहां से 5 मिनट पहले ही गवर्नर से मिलने निकला था।
हमला करने वाला सवाल कर रहे थे कि फारूक अब्दुल्ला कहां है हमलावरों ने 40 लोगों को मारा हम खड़े रहे क्योंकि हम देश के साथ हैं ऐसे में यह मत कहिए कि हम राष्ट्र का हिस्सा नहीं है ये मत बोलिये की हम पाकिस्तान हैं।
फारूक अब्दुल्ला के बोलने के दौरान एक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खड़े हुए और उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी हो रही है। उनको रोजगार भी मिल रहा है। अब्दुल्ला गुमराह कर रहे हैं यह ठीक नहीं है इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप सुनने की आदत दलिया आपका तरीका देश को खतरे में डाल रहा है।
ये भी पढ़ें- Haryana Violence: हिंसा होने से अधुरी रह गई जलाभिषेक यात्रा अब नलहड़ मंदिर से फिर से होगी शुरु
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…