इंडिया न्यूज, Srinagar News। Har Ghar Tiranga : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला हाल ही में अपने एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में जब एक पत्रकार उनसे केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में सवाल पूछता है तो फारूक अब्दुल्ला कश्मीरी में जवाब देते हैं। उन्होंने कहा-‘वो अपने घर में रखना’।

बताया जा रहा है कि बता दें कि जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण विभाग ने एक आदेश जारी कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की अपील की थी।

श्रीनगर के बाजार में दे रहे थे पत्रकारों के सवालों के जवाब

वहीं इसी दौरान फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के बाजार में एक दुकान पर आए थे। वापस जाते समय उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया। पहले उनसे यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बारे में सवाल पूछे गए। इसके जवाब में फारूक ने कहा कि यशवंत सिन्हा 9 जुलाई को कश्मीर आ रहे हैं। उनके आने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी।

यह है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

जानकारी अनुसार केंद्र सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है। जिसका उद्देश्य लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है।

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाया अभियान

बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस मौके पर सरकार की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों से अपील की जा रही हैं कि वह अपने घरों और संस्थानों में तिरंगा लगाएं। अपने पूरे परिवार के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाएं।

ये भी पढ़ें : देवी काली पर महुआ के विवादित बयान को लेकर दिल्ली से कोलकाता तक हंगामा, MP में FIR दर्ज
ये भी पढ़ें : मुख्तार अब्बास नकवी का केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा, उपराष्ट्रपति पद के लिए हो सकते हैं उम्मीदवार
ये भी पढ़ें : आरटीआई का गलत जवाब देने पर केंद्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार, जानें क्या है मामला?
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube