इंडिया न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अब्दुल्ला ने कहा है कि भगवान राम को अल्लाह ने भेजा है। आगे अब्दुल्ला ने यही भी कहा है कि भगवान राम सिर्फ हिंदूओं के भगवान नहीं हैं। ये अपने दिमाग से निकालिए। भगवान राम सबके हैं चाहे वो मुसलमान हो या ईसाई, अमेरिकन हो या रूसी हो… वो सबके हैं।
भगवान राम सिर्फ हिंदूओं के भगवान नहीं
बता दें, उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का नहीं सबका रब है, उसी तरह भगवान राम भी सबके हैं। बीजेपी पर इशारों -इशारों में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जो आपके सामने राम के पूजारी बनकर आते हैं वो राम को बेचना चाहते हैं। वे वेबकूफ लोग हैं। उन्हें राम से कोई मोहब्बत नहीं है, उन्हें केवल हुकूमत से मोहब्बत है।
बीजेपी पर साधा निशाना
आगे रैली में पूर्व सीएम ने चुनाव के ऐलान को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा होगी तो वे आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर का उद्घाटन कर देंगे। अब्दुल्ला ने भगवान राम का नाम लेकर बीजेपी पर निशाना साधा कि राम सबके हैं। वे राम को बेचना चाहते हैं लेकिन उन्हें राम से प्रेम नहीं है। वे किसी भी सूरत में सत्ता में बने रहना चाहते हैं।