India news (इंडिया न्यूज़) Farooq Abdullah : कर्नाटक में आज सीएम पद और डिप्टी सीएम पद पर नाटक समाप्त हुआ। राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया और नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में शपथ ग्रहण किया। बता दें, कर्नाटक के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का जमावड़ा दिखा। कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बेंगलुरु ने कहा ‘आज कर्नाटक के लिए और देश के लिए बड़ा दिन है। यह नफरत के ऊपर मोहब्बत की जीत है। पूरा देश इसे देख रहा है। मैं आशा करता हूं कि इस सरकार ने कर्नाटक की जनता के लिए जो भी वादे किए हैं वे उसे पूरा करेंगे।

राहुल ने कहा कर्नाटक में मोहब्बत की कई दुकानें खुली

बता दें, इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गाँधी भी पहुंचे थे। राहुल ने यहां कहा ‘कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं। आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है। मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती। इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई।

इसके आगे राहुल ने कहा ‘एक दो घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी। उसमें हमारे जो पांच वादे हैं वे कानून बन जाएंगे। हम जो कहते हैं हम कर दिखाते हैं। बता दें, राहुल ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि नफरत के बाज़ार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली है।

कर्नाटक में सीएम पद पर हुआ सिद्धारमैया का शपथ ग्रहण

कर्नाटक:राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया और नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में शपथ ग्रहण किया।