पैंट साड़ी का फैशन नया नहीं है, मगर इसका क्रेज अभी भी हम महिलाओं में कम नहीं हुआ है। आज भी पैंट साड़ी में आपको बाजार में ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।
साड़ी का यह ड्रेपिंग स्टाइल आप भी कैरी कर सकती हैं, मगर आपको इसके लिए अपने कंर्फट के हिसाब से साड़ी का चुनाव करना चाहिए।
अगर आप पैंट साड़ी कैरी कर रही हैं, तो हाफ साड़ी लुक के लिए 3 से 4 लोअर प्लेट्स बना लें और पल्लू को रफली शोल्डर पर पिनअप कर लें। अगर साड़ी की लेंथ कम हैं, तो आप साड़ी के एक कॉर्नर को पैंट में टकइन करें और शोल्डर प्लेट्स बना लें। दोनों ही ड्रेपिंग स्टाइल आपको यूथफुल लुक देंगे।
इस तरह की सॉलिड कलर में आपको बहुत सारे फैब्रिक में साड़ी बाजार में मिल जाएगी। इस तरह के साड़ी को ड्रेप करने के कई अंदाज हैं, मगर आपको स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप साड़ी को बेसिक तरीके से ड्रेप करें और पल्लू को काउल अंदाज देते हुए शोल्डर पर पिनअप कर लें।
साड़ी ड्रेपिंग के इस अंदाज को अगर आप अपना रही हैं तो आपको ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करते वक्त थोड़ा केयरफुल रहना चाहिए। आपको ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन पर बहुत फोकस करना चाहिए। आप चाहें तो प्लंजिंग, डीप-वी नेक या फिर कोई और डीप नेकलाइन ब्लाउज में बनवा सकती हैं। वैसे टर्टल नेकलाइन पर भी काउल स्टाइल पल्लू को कैरी करना अच्छा लुक देता है।
आपको बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन और वैरायटी में रेडीमेड साड़ी मिल जाएंगी। आप चाहें तो ऑनलाइन भी इस तरह की साड़ी मंगवा सकती हैं।
इस तरह की साड़ी में आप जो भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, वह साड़ी के पल्लू के साथ ही कर सकती हैं। इस लुक के लिए आपको सलीके से शोल्डर प्लेट्स बनानी होंगी।
साड़ी को थोड़ा स्टाइलिश अंदाज देने के लिए आप डिजाइनर बेल्ट या फिर कमरबंद पहन सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इस तरह की साड़ी के साथ ज्वेलरी का चुनाव संभलकर करें, क्योंकि ओवर एक्सेसरीज आपके लुक को बिगाड़ भी सकती है।
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…