India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistani-British Origin Murderer: हाल ही में इंग्लैंड में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हैमंड रोड पर 10 साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दें पुलिस घटना से जुड़े लोगों में बच्ची के पाकिस्तानी पिता, उसकी महिला साथी और उसके भाई को ढूंढ रही है।ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि वे उरफान शरीफ(41), बेनाश बटूल (29) और फैसल शहजाद मलिक(28) से बात करना चाहते हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 10 साल सारा शरीफ के साथ क्या हुआ था।
पुलिस ने सर्च ऑपेरशन किया शुरू
सरे की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सर्च ऑपेरशन शुरू कर दिया है। यह सर्च ऑपेरशन इंटरनेशनल लेवल पर किया जा रहा है और पुलिस पाकिस्तान भागे तीनों लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
मामले की जांच भी शुरू
पुलिस के अनुसार उन्होंने सर्च ऑपरेशन के साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। सारा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका। हालांकि यह बात ज़रूर पता चली कि हत्या से पहले भी उसके शरीर पर कई घाव थे। पुलिस जल्द से जल्द पाकिस्तान भागे तीनों लोगों को पकड़ कर उनसे पूरे मामले की पूछताछ करना चाहती है और यह पता लगाना चाहती है कि सारा की हत्या क्यों और कैसे की गई।