India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Felix Hospital: नोएडा में फेलिक्स अस्पताल और नोएडा कर्मचारी संघ की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और डॉक्टर टॉक (कैंसर जागरूकता) का आयोजन किया गया। गुरुवार को यह आयोजन नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में हुआ। शिविर का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. आईएएस ने किया। शिविर में करीब 380 कर्मचारियों की जांच की गई।
शिविर में निशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी, पीएफटी, वजन-ऊंचाई और बीएमआई जांच के अलावा दृष्टि जांच (मोतियाबिंद और ग्लूकोमा सहित), बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) जांच की सेवाएं भी दी गईं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए। वहीं, फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सही सलाह देना है।
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में एसीईओ आईएएस संजय कुमार खत्री, ओएसडी आईएएस महेंद्र प्रताप सिंह, एसीईओ आईएएस वंदना त्रिपाठी, एसीईओ आईएएस सतीश पाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा राजकुमार सिंह (अध्यक्ष), जितेंद्र कुमार (महासचिव), नीरज राणा, अमित कुमार (सचिव) और सुभाष कुमार कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने शिविर की शोभा बढ़ाई।
ये भी पढ़े: Delhi Airport: एयरपोर्ट पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, CISF जवानों ने बचाई जान
शिविर में आए लोगों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है। यह नियमित स्वास्थ्य सेवाओं से कहीं अधिक कारगर है। फेलिक्स अस्पताल की 24X7 हेल्पलाइन (7835 999444/555) भी उपलब्ध है। इस अवसर पर विनोद जोशी के साथ ही डॉ. चिन्मयी अग्रवाल (कैंसर विशेषज्ञ), डॉ. जगतजोत सिंह गिल (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), डॉ. अदिति (एंडोडोंटिस्ट), डॉ. विनय कुमार साहू (ऑर्थोपैडिक सर्जन), डॉ. सोनाक्षी सक्सेना (जनरल फिजिशियन), डॉ. निदा (डाइटीशियन), डॉ. सोनिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. संदीप (फिजियोथेरेपिस्ट) सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: Sanjay Singh : AAP सांसद संजय सिंह को मिली बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…