India News (इंडिया न्यूज़),Fire breaks out, कोलकाता, : राजभवन के पास सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई है। बता दें मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बता दें अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पश्चिम बंगाल सरकार में आग और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस का कहना है कि दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं। हमने और दमकल की और गाड़ियां बुलाई हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस का कहना है कि मैं अग्निशमन विभाग के साहसी कर्मियों की सराहना करता हूं कि उन्होंने बहुत ही पेशेवर तरीके से आग बुझाई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एक व्यक्ति घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात ठीक हैं।
खबर अरपडेट हो रही है….