दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फुटवियर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इससे पहले हाल ही में दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में भीषण आग लगी थी. इस आग की घटना में लगभग 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस आग पर कई दमकल गाड़ियां ने काबू पाया था और आग बुझाने में दो तीन लगे थे. वहीं इस घटना को लेकर व्यापारियों ने दावा किया कि उन्हें 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि दमकल विभाग के आगे आग बुझाने के दौरान तंग गलियां और भीड़भाड़ उनके लिए बड़ी चुनौतियां रही.
इस घटना को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के थोक बाजार में लगी आग की चपेट में आने से आसपास की करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है.