India News (इंडिया न्यूज़),The Kerala Story, दिल्ली: विवादों और कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रिलीज हुई 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद भी विवादों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
क्योंकि फिल्म 50 स्क्रीन्स पर केरल में रिलीज होने वाली थी। लेकिन विरोध को देखते हुए फिल्म मेंकर्स ने फिल्म को सिर्फ 17 स्क्रीन्स पर रिलीज किया। लेकिन फिर भी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है और स्क्रीनिंग रोक दिया गया है। बता दें, केरल के साथ-साथ अब तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ चेन्नई में में भी विरोध प्रदर्शन की वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग 2 दिन में ही बंद कर देना पड़ा।
बॉलीवुड एक्टर ने साधा कपिल शर्मा शो पर निशाना
लेकिन इतने विरोध और विवादों के बावजूद फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। क्योंकि 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद सिर्फ चार दिनों में 43.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जिसे देखते हुए बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कपिल शर्मा के शो पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। साथ ही बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केआरके ने कपिल शर्मा के शो पर निशाना साधा है। इससे पहले भी केआरके कई बार कपिल शर्मा के शो को पनौती बता चुके हैं।
ट्वीट कर केआरके ने कपिल शर्मा शो पर साधा निशाना
दरअसल बता दें, फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कपिल शर्मा शो पर साधा निशाना साथते हुए ट्वीट कर लिखते है ‘फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज से सिर्फ 9 दिन पहले फिल्म द केरला स्टोरी का ट्रेलर रिलीज किया। और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। यह एक और सबूत है कि शहर शहर भीख मांगने से फिल्म हिट नहीं होती। कपिल शर्मा के शो पर जाने से फिल्म हिट नहीं होती।’
Also Read: द केरल स्टोरी के स्पोर्ट में उतरीं स्मृति ईरानी, कहा- विरोध वही कर रहे हैं….