Top News

Financial Year 2023-24 Begin: आज से आपकी जेब पर असर डालेंगे ये 8 बदलाव, नई टैक्स रिजीम हुई लागू

Financial Year 2023-24 Begin: आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में नई इनकम टैक्स रिजीम (Income Tax) के नए स्लैब लागू हो गए हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए इस खबर के माध्यम से हम जानते हैं कि नए वित्त वर्ष से क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

1. कमर्शियल LPG सस्ता

बता दें आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती हुई है। जिससे दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 2,028 रुपये हो गई। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2. ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग जरूरी

वहीं आज से गोल्ड की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। आज से सिर्फ 6 अंक वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाली ज्वैलरी की बिक्री अब नहीं हो सकेगी।

3. एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा

यहीं नहीं देश के हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना आज से महंगा हो गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर टोल टैक्स में करीब करीब 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी 18 फीसदी अधिक टोल दर बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है।

4. नई टैक्स रिजीम

आज से देश में नए इनकम टैक्स रिजीम के नए स्लैब (New income tax slabs) लागू हो गए हैं। सरकार ने आम बजट 2023 में नई स्लैब का ऐलान किया था, जिसमें स्लैब की संख्या को 6 से घटाकर पांच कर दिया गया था। सरकार ने कहा है कि नई टैक्स रिजीम डिफॉल्ट होगी, अगर किसी को पुरानी रिजीम चुननी है तो इसके लिए उसे फॉर्म भरना होगा।

5. सात लाख रुपये तक कमाई टैक्स फ्री

इनकम टैक्स छूट की सीमा आज से पांच लाख रुपये से बढ़कर सात लाख रुपये हो गई है। हालांकि, ये लाभ नई टैक्स रिजीम चुनने वाले को मिलेगा। नई टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87A के तहत टैक्स छूट को 12,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। नई रिजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की कमाई पर जीरो टैक्स का लाभ लेने वाले को 80C के तहत मिलने वाली छूट का फायदा नहीं मिलेगा।

6. स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा

एक अप्रैल 2023 से स्मॉल सेविंग में निवेश करने वालों को डिपॉजिट पर अधिक ब्याज मिलने का  एलान किया गया है। सरकार ने अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है। वित्त मंत्रालय ने जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमों की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है।

7- म्यूचुअल फंड्स में बदलाव

बता दें आज से डेट म्यूचुअल फंड्स में किए गये निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स के तहत टैक्स लगेगा। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को खत्म कर दिया है। 36 महीने से पहले डेट म्यूचुअल फंड के रिडिम के बाद अगर कोई यूनिट्स की सेल करता है, तो होने वाले मुनाफे पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स लगता है। लेकिन 36 महीने से अधिक की होल्डिंग के बाद यूनिट्स बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगता है।

8. महिलाओं के लिए नई स्कीम

आज से सरकार महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान सेविंग’ स्कीम की शुरुआत कर रही है। महिला सम्मान सेविंग स्कीम को महिला या लड़कियों के नाम पर लिया जा सकता है। यह वन टाइम स्कीम है और 2023-2025 के बीच दो साल की अवधि के लिए ही निवेश के लिए उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: सिद्धू के रिहाई से पहले भावुक हुईं पत्नी, समर्थक कर रहे भव्य स्वागत की तैयारी 

Gargi Santosh

Share
Published by
Gargi Santosh

Recent Posts

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…

1 hour ago

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…

2 hours ago

तीन मर्दों से भी नहीं भरा महिला का मन, चार बच्चों को छोड़ ‘नए प्यार’ के लिए उठाई ये कदम, अब पुलिस ने भी कर लिए हाथ खड़े

India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…

2 hours ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…

2 hours ago

Sambhal Violence: ‘लोकतंत्र पर काला धब्बा…; संभल हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान ; उठाई ये बड़ी मांग

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…

2 hours ago