Top News

Financial Year 2023-24 Begin: आज से आपकी जेब पर असर डालेंगे ये 8 बदलाव, नई टैक्स रिजीम हुई लागू

Financial Year 2023-24 Begin: आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में नई इनकम टैक्स रिजीम (Income Tax) के नए स्लैब लागू हो गए हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए इस खबर के माध्यम से हम जानते हैं कि नए वित्त वर्ष से क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

1. कमर्शियल LPG सस्ता

बता दें आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती हुई है। जिससे दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 2,028 रुपये हो गई। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2. ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग जरूरी

वहीं आज से गोल्ड की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। आज से सिर्फ 6 अंक वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाली ज्वैलरी की बिक्री अब नहीं हो सकेगी।

3. एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा

यहीं नहीं देश के हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना आज से महंगा हो गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर टोल टैक्स में करीब करीब 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी 18 फीसदी अधिक टोल दर बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है।

4. नई टैक्स रिजीम

आज से देश में नए इनकम टैक्स रिजीम के नए स्लैब (New income tax slabs) लागू हो गए हैं। सरकार ने आम बजट 2023 में नई स्लैब का ऐलान किया था, जिसमें स्लैब की संख्या को 6 से घटाकर पांच कर दिया गया था। सरकार ने कहा है कि नई टैक्स रिजीम डिफॉल्ट होगी, अगर किसी को पुरानी रिजीम चुननी है तो इसके लिए उसे फॉर्म भरना होगा।

5. सात लाख रुपये तक कमाई टैक्स फ्री

इनकम टैक्स छूट की सीमा आज से पांच लाख रुपये से बढ़कर सात लाख रुपये हो गई है। हालांकि, ये लाभ नई टैक्स रिजीम चुनने वाले को मिलेगा। नई टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87A के तहत टैक्स छूट को 12,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। नई रिजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की कमाई पर जीरो टैक्स का लाभ लेने वाले को 80C के तहत मिलने वाली छूट का फायदा नहीं मिलेगा।

6. स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा

एक अप्रैल 2023 से स्मॉल सेविंग में निवेश करने वालों को डिपॉजिट पर अधिक ब्याज मिलने का  एलान किया गया है। सरकार ने अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है। वित्त मंत्रालय ने जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमों की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है।

7- म्यूचुअल फंड्स में बदलाव

बता दें आज से डेट म्यूचुअल फंड्स में किए गये निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स के तहत टैक्स लगेगा। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को खत्म कर दिया है। 36 महीने से पहले डेट म्यूचुअल फंड के रिडिम के बाद अगर कोई यूनिट्स की सेल करता है, तो होने वाले मुनाफे पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स लगता है। लेकिन 36 महीने से अधिक की होल्डिंग के बाद यूनिट्स बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगता है।

8. महिलाओं के लिए नई स्कीम

आज से सरकार महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान सेविंग’ स्कीम की शुरुआत कर रही है। महिला सम्मान सेविंग स्कीम को महिला या लड़कियों के नाम पर लिया जा सकता है। यह वन टाइम स्कीम है और 2023-2025 के बीच दो साल की अवधि के लिए ही निवेश के लिए उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: सिद्धू के रिहाई से पहले भावुक हुईं पत्नी, समर्थक कर रहे भव्य स्वागत की तैयारी 

Gargi Santosh

Recent Posts

Uttarakhand Board Exam 2025:10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट हुई जारी, जानें पूरी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने आगामी…

7 minutes ago

छत्तीसगढ़ में ठंड से जीवन हुआ अस्त व्यस्त, तापमान में तेजी से गिरावट, जाने क्या रहेगा मौसन का हाल…

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कुछ ठंडा रहेगा,…

33 minutes ago

राजस्थान में घने कोहरे ने ढ़ाया कहर! शीतलहर की चपेट में कई जिले; जानें आज के मौसम का हाल

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan weather: राजस्थान में घने कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया…

41 minutes ago

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना, बर्फबारी और बारिश के बन रहे आसार

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव…

50 minutes ago

यूपी बना शिमला! इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश; जानें आज के मौसम का हाल

India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather:   पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।…

51 minutes ago