इंडिया न्यूज़ (कासगंज, FIR registered in Kasganj family court Fight): उत्तर प्रदेश में कासगंज जिला न्यायालय की पारिवारिक अदालत में एक महिला वकील और उसके मुवक्किलों के खिलाफ एक अन्य वकील के साथ कथित दुर्व्यवहार और शारीरिक परिवर्तन के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले का वीडियो
कासगंज की रहने वाली एडवोकेट योग्याता सक्सेना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियोजन पक्ष के वकील ने मतभेद के बाद उनकी पिटाई की थी। मामले की जांच की मांग करते हुए, अधिवक्ता सक्सेना ने कासगंज कोतवाली पुलिस में अलीगढ़ की रहने वाली सुनीता कौशिक और सात अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
अधिवक्ता योग्याता सक्सेना, राहुल बोस और पारुल सक्सेना की जोड़ी के वैवाहिक मामले को सुलझाने के लिए यहां पहुंची थी, तभी दोनों पक्षों के वकीलों में मारपीट हो गई जो बाद में हिंसक हो गई।
यह घटना तब सामने आई जब अदालत कक्ष से कथित वीडियो इंटरनेट पर सामने आने लगा। हालांकि, दावा किया गया कि यह वीडियो एक दिन पुराना है।
अधिवक्ता योग्या सक्सेना ने कहा “मैं अपने मुवक्किल पारुल सक्सेना के वकील के रूप में यहां आई थी, जब पानीपत स्थित अभियोजन पक्ष में सुनीता कौशिक, राहुल बोस, किशोर कुमार बोस, तारक नाथ और शुभम कुमार ने अदालत में मुझ पर हमला किया था। इसके बाद मेरे चेहरे पर चोटें आई और एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने एक्स-रे लेने के बाद मेरी शिकायत दर्ज की है।’
इस बीच, कासगंज पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला मामले की शिकायत करने के लिए गुरुवार को यहां पहुंची और मामले की आवश्यक जांच की मांग की।
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…