India News(इंडिया न्यूज़), A massive fire broke out in a two-storey commercial complex in Korba city: ANI से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें कोरबा शहर के दो मंजिला व्यवसायिक परिसर में बीते सोमवार को भीषण आग लगी। जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

कलेक्टर संजीव झा ने दी जानकारी

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार घायल में कम से कम 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही कोरबा जिले के कलेक्टर संजीव झा ने इस मामले को लेकर बताया कि, शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के स्थित एक कपड़े की दुकान में दोपहर 1:30 आग लगी जो बाद में अन्य दुकानों में भी फैल गई।

मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची

संजीव झा आगे बताते हुए कहते हैं कि, उन्हें आग लगने की सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर ही राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी), सीएसईबी बल्को की दमकल टीम मौके पर ही पहुंच गई। साथ ही पुलिस होमगार्ड और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने भी बचाव के लिए कार्य शुरू कर दिया।

झा ने आग लगने की वजह की प्रारंभिक जांच के अनुसार बताया कि शार्ट सर्किट के कारण पहले एक कपड़े की दुकान में आग लगी। साथ ही आगे इस संबंध में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े-   कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर के मार्केट में लगी आग, सेकंड फ्लोर में काम करने वाले कर्मचारियों और ग्राहकों ने कूद कर बचाई जान