INDIA NEWS(DELHI): महाराष्ट्र के नासिक शहर में बनी पॉली फिल्म फैक्ट्री में अचानक से बिस्फोट हुआ । जिसके बाद देखते देखते फैक्ट्री में आग लग गयी। उस आग में 2 लोगो की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। फिल्म फैक्ट्री में इतना बड़ा बिस्फोट हुआ की अभी तक धुँआ निकल रहा है।
मरे लोगो की अभी तक पुस्टि नहीं हुई है। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में एडमिट किया गया है। उसमे से 5 लोगो की हालत गंभीर बताया जा रहा है। वही 12 लोग ठीक बताए जा रहे है। कुछ घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए है।
अभी तक बिस्फोट के ख़ास वजह का पता नहीं चला है। नासिक के पाली फिल्म फैक्ट्री से आग का धुँआ अभी तक निकल रहा है। आस – पास के लोगो के घरो का वातावरण भी ख़राब हो रहा है।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
आपको बता दे , पाली फिल्म फैक्ट्री के पास से ही रेलवे की पटरी गुजरती है। फैक्ट्री से निकल रहे धुएं को वहा से गुजर रहे ट्रैन में बैंठे लोगो ने भी देखा और सोशल मीडिया पे उसका फोटो शेयर किया है।