असम-नागालैंड सीमा पर असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बोकाजन के पास मंगलवार को लाहौरीजान क्षेत्र में लगी भीषण आग में बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि कई दुकानें आग की आगोश में हैं और आसमान में धुएं का एक बड़ा गुबार है. जांच की जा रही है कि इतनी भयंकर आग कैसे लगी, क्या कोई शॉर्ट सर्किट हुआ या फिर किसी की कोई लापरवाही रही. अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय असम सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. मेघायल के साथ एक बार फिर बड़ा विवाद छिड़ गया है. टिंबर की स्मगलिंग को लेकर ऐसा बखेड़ा खड़ा हुआ है कि 6 लोगों की जान चली गई है.

खबर अपडेट हो रही है…..