इंडिया न्यूज़ (भागलपुर, Fire in cylinder truck in bhagalpur): भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। इसके बाद एक-एक कर सिलेंडर में विस्फोट होने लगा। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। लगातार धमाके होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसा आबादी क्षेत्र से दूर हुआ, इसलिए जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

ट्रक में लगी आग

पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियों को रोक दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार देर रात 2.30 बजे एनएच-31 की है। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि भागलपुर-खगड़िया की सीमा पर स्थित सतीशनगर में एनएच 31 पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई।

धमाके से आस-पास के इलाकों को भी नुकसान हुआ है

इसके बाद ट्रक पर लदे सिलेंडर में एक-एक कर विस्फोट होने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ के आवागमन को रोक दिया। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बहुत देर तक सिलेंडर में धमाके होते रहे। इसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी।

सैकड़ों मीटर दूर से भी आग की लपटें नजर आ रही थीं। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास किए गए। हालांकि सिलेंडर में लगातार विस्फोट होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। हाइवे पर जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।